गंगापार, अक्टूबर 4 -- मऊआइमा थाना क्षेत्र के एक गांव की एक बीस वर्षीय युवती का गांव के एक युवक से एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। एक अक्तूबर को युवक युवती को पैसा लेकर आने के लिए एक स्थान पर बुलाया तथा कहा कि दोनों भाग चलते हैं। युवती के लाख कहने के बाद भी युवक नहीं भागा तथा अपने दोस्त से मिलकर युवती को मारा पीटा तथा पैसे भी छीन लिया। इस घटना का मुकदमा युवती की मां ने मऊआइमा थाने में दर्ज कराया था। शनिवार को सब इंस्पेक्टर कुंवर गौरव सिंह ने हमराही पुलिस कर्मियों के साथ आरोपी युवक अंकित पटेल पुत्र दिनेश पटेल को युवती से छीना गया दस हजार रुपये तथा घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर आरोपी अंकित पटेल को जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...