संतकबीरनगर, नवम्बर 12 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के सुरैना गांव में सोमवार की देर शाम अपनी भाभी के साथ गांव के बाहर सीवान में नित्यक्रिया के लिए गई एक 18 वर्षीय युवती को गांव के ही एक मनबढ़ युवक ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल किशोरी की बड़ी बहन की तहरीर पर मंगलवार को पुलिस ने हमलावर मनबढ़ युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। पुलिस को दी गई तहरीर में थाना क्षेत्र के सुरैना गांव निवासी एक युवती ने बताया कि सोमवार की शाम को उसकी बहन अपनी भाभी के साथ नित्यक्रिया के लिए घर से गांव के बाहर सीवान में गई थी। वहां गांव निवासी मनबढ़ युवक सोनू पुत्र मोहराम अली अनायास ही बहन को भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा। बहन द्वारा गाली देने से मना करने पर हमलावर सोनू बहन को घसीट-घसीट कर मारने-पीटने लगा। इस दौरान बहन द्वारा चीख-पुकार मचाने पर हम...