मिर्जापुर, मई 5 -- ड्रमंडगंज। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के पिता ने गांव निवासी दो युवकों पर बेटी को भगाने का आरोप लगाते हुए सोमवार की देर शाम मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर देकर बताया कि पिता ने आरोप लगाया कि गांव निवासी दो युवक बीते तीन मई को उसकी पुत्री को भगा ले गए। प्रभारी निरीक्षक ड्रमंडगंज अरविंद सरोज ने बताया कि युवती के पिता की तहरीर पर दो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...