अमरोहा, अगस्त 20 -- डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी एक व्यक्ति ने अपनी 23 वर्षीय पुत्री के अपहरण का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। युवती के पिता ने बताया कि उनकी 23 वर्षीय बेटी को बीती 15 अगस्त की दोपहर गांव निवासी उस्मान बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। बेटी घर में रखे जेवरात और रुपये भी साथ ले गई है। पीड़ित का कहना है कि जब उन्होंने इसकी शिकायत आरोपी के पिता इरफान से की तो उसने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस युवती के साथ ही आरोपी युवक की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...