उन्नाव, जून 2 -- चकलवंशी। माखी थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले पिता ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उन्नीस साल की बेटी रऊ करना चौराहा पर स्थित एक ब्यूटी पार्लर में काम सीखने के लिए जाती थी। शुक्रवार रात घर नहीं पहुंची तो खोजबीन की गई। इस दौरान पता चला कि हिमांचलखेड़ा गांव निवासी गुरु पुत्र किशोर शादी का झांसा देकर बेटी को भगा ले गया। जिसकी जानकारी बुद्धू पुत्र किशोर को है, लेकिन वह बता नही रहा है। जबकि गोलू पुत्र कुंवारे अपनी बाइक से दोनों को कहीं छोड़ने गया था। थाना प्रभारी संदीप मिश्रा ने बताया कि पिता की तहरीर पर तीन लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...