दुमका, जनवरी 1 -- रानेश्वर, प्रतिनिधि। लगातार विरोध के बाद आखिरकार रानेश्वर पुलिस ने अन्य समुदाय के युवती को भगा कर ले जाने के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। अपहृत युवती के पिता पूरन राय के बयान पर आरोपी युवक अशरफ अंसारी के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। ज्ञात हो कि गत 26 दिसंबर को डंगालपड़ा गांव के पूरन राय के पुत्री को मोहलबोना गांव के अशरफ अंसारी रात के करीब दस बजे घर से भगाकर ले गया था। मामला काफी तूल पकड़ने पर पुलिस ने आरोपी युवक के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है। इधर थाना प्रभारी बलराम कुमार सिंह ने बताया कि युवती की बरामदगी को पुलिस तफ्तीश जारी है। तकनीकी सेल की मदद ली जा रही है। जल्द युवती को पुलिस बरामद कर लेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...