लखीमपुरखीरी, जून 17 -- रेहरिया क्षेत्र में एक अस्पताल में काम करने वाली युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाकर भगा ले जाने के मामले में पिता की शिकायत पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। रविवार को सुबह 8 बजे अस्पताल के लिए युवती घर से निकली थी। मौका पाकर रास्ते में साहिबगंज ग्रंट निवासी पुष्पेंद्र सिंह अपने साथ भगा ले गया है। आरोपी समेत परिजनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी पहले से शादीशुदा और एक बच्चे का पिता बताया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...