देवघर, मई 19 -- देवघर, प्रतिनिधि। मोहनपुर थाना के एक गांव से एक युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस फिलहाल युवक से कड़ी पूछताछ कर रही है, ताकि युवती की वर्तमान स्थिति और ठिकाने की पूरी जानकारी प्राप्त की जा सके। मिली जानकारी के अनुसार, युवक ने कुछ महीनों पहले गांव के पास रहने वाली एक युवती को शादी का झांसा देकर घर से भगा लिया था। इस घटना के बाद से युवती का कोई सुराग नहीं मिला था, जिससे उसके परिजन चिंतित और परेशान थे। युवक भी तब से फरार चल रहा था। चार दिनों पहले युवक गांव वापस लौटा, जिसके बाद युवती के परिजनों को उसकी मौजूदगी की जानकारी मिली। उन्होंने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी, जिसके आधार पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि उसने युवती को गुजरात ले ज...