कौशाम्बी, नवम्बर 20 -- मंझनपुर, संवाददाता। पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बताया कि 13 नवंबर को उसकी 22 साल की बेटी संदिग्धदशा में लापता हो गई। खोजबीन के दौरान पता चला कि फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र के सरवनपुर नेदौरा गांव का सेबू पुत्र नूरे उसे झांसा देकर निजी सुख के लिए भगा ले गया है। पीड़ित की मानें तो इस काम में आरोपी के भाई अख्तर, याशीन और अयूब ने भी उसकी मदद की है। मामले की शिकायत पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने आरोपी युवकों व युवती की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...