महाराजगंज, जुलाई 3 -- परतावल, हिन्दुस्तान संवाद। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने भिटौली थाना क्षेत्र के एक युवक पर अपनी 19 वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित पिता के अनुसार श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने बुआ के घर एक युवक आता-जाता रहता था। इस दौरान उसने उसकी बेटी को अपने प्रेम जाल में फांस लिया। दोनों एक-दूसरे से मिलने जुलने लगे। 23 जून की रात लगभग एक बजे मेरी पुत्री बिना कुछ बताए कहीं चली गई। कुछ देर बाद जानकारी हुई कि मेरी बेटी को भिटौली थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर देऊरवा मंदिर टोला निवासी सूरज पासवान बहला-फुसलाकर फरार हो गया है। उन्हें भगाने में आरोपी युवक के माता-पिता और बुआ का भी हाथ है। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि म...