गोरखपुर, दिसम्बर 12 -- गोलाबाजार, हिंदुस्तान संवाद। क्षेत्र के ग्राम लाहीडाड़ी में 19 वर्षीय युवती को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, ग्राम लाहीडाड़ी निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी पुत्री 8 दिसंबर की शाम लगभग 6 बजे घर के पास थी। इसी दौरान गांव का एक युवक उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। घरवालों को घटना का पता चलने पर उन्होंने काफी खोजबीन की, लेकिन युवती का कोई पता नहीं चल सका। परिजन अगले दिन थाने पहुंचे और मामले की लिखित शिकायत की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित युवक के खिलाफ बीएनएस की धारा 87 (युवती को बहलाकर ले जाना) के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच कर रही है। युवती की बरामदगी और आरोपित की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...