मुजफ्फरपुर, जुलाई 16 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मिठनपुरा थाने की पुलिस ने एक युवती को ब्लैकमेल करने के आरोपित युवक सौरभ कुमार को सोमवार रात राजपूत टोला के पास से गिरफ्तार कर लिया था। उससे पूछताछ करने के बाद मंगलवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि आरोपित युवक को पूर्व में दो बार समझाया गया था। इसके बाद भी वह अपनी हरकत से बाज नहीं आया तो छात्रा के आवेदन पर केस दर्ज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...