गाज़ियाबाद, अक्टूबर 2 -- ट्रांस हिंडन। टीला मोड़ थाना क्षेत्र में एक युवती को ब्लैकमेल करने और उसके फोटो वायरल करने का मामला सामने आया है। युवती ने थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इसके बाद युवती ने एसीपी टीला मोड़ से शिकायत की है। टीला मोड़ थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली युवती के अनुसार वह दो साल से एक युवक के साथ संबंधों में थी। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और उनका संबंध टूट गया। अब वह युवक से बात नहीं करती है। युवक के पास उनके कुछ फोटो और वीडियो हैं, जिन्हें दिखाकर युवक उन्हें ब्लैकमेल कर रहा है। आरोप है कि युवक ने उनके फोटो वायरल कर दिए हैं। घटना की जानकारी होने पर पीड़िता ने टीला मोड़ थाने में शिकायत की थी। उसका आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की,जिसके बाद युवती ने एसीपी टीला मोड़ से श...