बदायूं, दिसम्बर 11 -- बिसौली। कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति की बेटी को बहला ले जाने में पुलिस ने युवक पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित पिता ने बताया कि उनकी बेटी घर पर अकेली थी, जबकि वह लोग किसी काम से खेत पर गए थे। वापस आने पर बेटी घर पर नहीं मिली। पड़ोस में पूछताछ पर पता चला कि 8 दिसंबर को दोपहर करीब तीन बजे उघैती थाना क्षेत्र के गांव का मोहित उसे साथ ले गया। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवती की तलाश शुरू की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...