बदायूं, सितम्बर 10 -- सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र से एक युवती के गुमशुदा होने के मामले में परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि रंजीत शर्मा निवासी गांव डहरपुर कलां कोतवाली दातागंज युवती को बहला-फुसलाकर ले गया। इसमें उसके साथी सुमित पुत्र राजेन्द्र गांव ललबुझिया थाना मूसाझाग की भी शामिल है। इसके बाद पुलिस ने युवती के परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...