फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 1 -- कायमगंज, संवाददाता नगर के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति की पुत्री को एक युवक अपने साथी की मदद से बहला-फुसलाकर ले गए। पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। नगर के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति की पुत्री सुबह करीब सात बजे मोहल्ले के मंदिर में पूजा के लिए गई थी। परिजनों ने जब काफी देर तक उसको नहीं देखा तो उसकी तलाश शुरू की। जहां जानकारी के दौरान एक मोहल्ला निवासी तईयव मंसूरी और निहाल पर युवती को बहला-फुसलाकर कर ले जाने का संदेह जताया गया। युवती के पिता का कहना कि वे आरोपितों के घर भी गए, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। युवती के पिता ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर आशंका जताई कि उनकी पुत्री के साथ कोई अप्रिय घटना न हो जाए। उन्होंने पुलिस प्रशासन से पुत्री को सकुशल बरामद करने और आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग ...