बरेली, अगस्त 27 -- युवती की मां ने नवाबगंज थाने में दी तहरीर आरोपी के भाई ने जान से मारने की दी धमकी नवाबगंज, संवाददाता। एक युवक दूसरे धर्म की एक युवती को बहला कर साथ ले गया। खोजबीन के बाद भी परिजनों को उसका पता नहीं चला। जब युवती के पिता आरोपी के भाई से पूछताछ करने गए तो उसने उनसे गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। युवती की मां ने मामले की तहरीर नवाबगंज थाने में दी है। 22 अगस्त को युवती के माता पिता कस्बे में ही एक धार्मिक आयोजन में गए थे। उनकी पुत्री भी धार्मिक आयोजन में गई थी। लेकिन शाम तक वह वापस नहीं लौटी। तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरु की। तब उन्हें पता चला कि कस्बे में ही रहने वाला दूसरे धर्म का युवक उसे बहला कर साथ ले गया है। जिसपर उसके पिता आरोपी के भाई से पूछताछ करने के लिए गए। तो वह उनसे गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देन...