रामपुर, दिसम्बर 5 -- माता पिता, भाई की गैर मौजूदगी में युवती को गांव का ही युवक बहला फुसलाकर ले गया है। इस संबंध में दो भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई गई। थाना क्षेत्र के गांव निवासी का कहना है कि तीस नबम्बर को वह खुद और माता पिता किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे। उसकी बहन घर पर अकेली थी। इसी दौरान मौके का फायदा उठाते हुए गांव का ही युवक दीनू उसकी बहन को बहला फुसलाकर ले गया है। आरोपी दीनू के घर गए थे। तो दीनू के भाई अमन ने गाली गलौच करते हुए मारपीट की और भगा दिया। पीड़ित भाई ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...