शामली, जून 26 -- युवती को बहला फुसलाकर ले जाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि मंगलवार को वह बाहर गाड़ी चलाने के लिए गया हुआ था। उसकी पत्नी भी गांव में किसी कार्य से गई हुई थी। घर पर उसकी पुत्री व अन्य बच्चे मौजूद थे। तभी दोपहर करीब 3 बजे अनस निवासी गांव बधुपुरा उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर बाईक पर बैठाकर अपने साथ ले गया। उसकी पुत्री घर में रखे सोने चांदी के जेवरात व 55 हजार रुपये की नगदी भी अपने साथ ले गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...