मुरादाबाद, सितम्बर 28 -- कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में युवती को बहला फुसलाकर ले जाने के मामले में रविवार को एक युवक पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी। थाना क्षेत्र की एक महिला ने मुकदमा दर्ज कराया कि उसकी 19 साल की बेटी से शेखूपुर सराय थाना कुंदरकी निवासी सुमित पुत्र लखपत सिंह फोन पर बात किया करता था। आरोप है कि 25 सितंबर को शाम करीब 5 बजे वह उनकी बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। यह भी बताया कि बेटी घर में रखे बीस हजार नकद, सोने- चांदी के जेवर आदि अपने साथ ले गई। सुमित से फोन पर बात करने का प्रयास किया लेकिन उसका फोन नहीं लगा। अब मामले में तहरीर दी। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...