सहारनपुर, अगस्त 27 -- पुलिस ने एक युवती को बहला फुसलाकर ले जाने के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ने 25 फरवरी को तहरीर देते हुए पुलिस को बताया था कि गांव के ही दो युवक उसकी पुत्री को बहलफुसलाकर अपने साथ ले गए हैं। बताया कि मामले में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दूसरे आरोपी की नामजदगी विवेचना के दौरान गलत पाई गई। आरोपी पर पहले भी विभिन्न धाराओं में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...