अलीगढ़, सितम्बर 28 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। देहलीगेट थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले से एक युवती को दूसरे समुदाय का युवक बहला-फुसलाकर ले गया। आठ दिन बाद भी युवती का सुराग नहीं लग सका। शनिवार को हिन्दूवादी संगठन के लोग सीओ कार्यालय पहंुच गए। गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। काफी देर तक प्रदर्शन किया। पुलिस ने दो दिन में युवती को बरामद करने का आश्वासन दिया है। देहलीगेट थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवती बीएससी नर्सिंग कर रही है। वह खैर रोड स्थित एक हॉस्पीटल में इंटर्नसिप कर रही है। आरोप है कि इसी बीच उसकी मुलाकात उसी हॉस्पीटल में काम करने वाले दूसरे समुदाय के युवक से हो गई। आरोप है कि वह 20 सितंबर को घर से हॉस्पीट गई थी। तभी आरोपी युवक उसे बहला-फुसलाकर ले गया। देर शाम तक युवती के घर न लौटने पर परिजनों को चिंता होने लगी। परिजनों...