हापुड़, दिसम्बर 26 -- देहात थाना क्षेत्र के मोहल्ला कोटला सादात निवासी एक युवती को दूसरे समुदाय का युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। युवती दवा देने के लिए घर से निकली थी। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मोहल्ला कोटला सादात निवासी रेनू बाला ने बताया कि उनकी 23 वर्षीय पुत्री बीती 02 दिसंबर की शाम को गढ़ रोड स्थित एक अस्पताल से दवा लेने के लिए गई थी। काफी देर तक भी जब युवती घर नहीं लौटी तो परिजन ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। इस बीच परिजन को पता लगा कि जिला बुलंदशहर के थाना खुर्जा क्षेत्र के गांव फरकना गंगा गढ़ी निवासी अल्ताफ उनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। इस मामले में देहात थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को जल्द ही...