महाराजगंज, दिसम्बर 14 -- परतावल, हिन्दुस्तान संवाद। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है। परिजनों के अनुसार 20 वर्षीय युवती को गोरखपुर जिले का रहने वाला विशुनकेश 30 नवंबर को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। घटना के बाद से युवती का कोई सुराग नहीं मिल पाने पर परिजनों ने रिश्तेदारी व संभावित स्थानों पर काफी खोजबीन की, लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में आरोपी से संपर्क कर युवती को घर वापस भेजने की बात कही गई, मगर आरोपी द्वारा युवती को वापस न भेजने की बात कही जा रही है। इससे परिजनों की चिंता बढ़ गई है। मामले को लेकर पीड़ित पक्ष द्वारा श्यामदेउरवा थाने में प्रार्थना पत्र दिया गया, जिस पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। परिजनों ने आशंका जत...