रुडकी, अगस्त 17 -- एक आरोपी युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। युवती के पिता ने तीन अन्य आरोपियों पर आरोपी का सहयोग करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने नामजद किए गए सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी उसकी 19 वर्षीय पुत्री एक कॉलेज की छात्रा है। बिझौली गांव का एक आरोपी लंबे समय से कॉलेज आते-जाते समय उसे परेशान करता था। युवती ने इसकी शिकायत कई बार अपने पिता से की थी, लेकिन सामाजिक लोक-लाज के डर से पीड़ित ने पहले कोई शिकायत दर्ज नहीं की थी। पीड़ित पिता ने आरोप लगाया कि आरोपी 13 अगस्त की रात उनके घर में घुस आया और युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। इसके साथ ही युवती घर से एक सोने का हार और एक लाख 70 हजार रुपये नगद भी अपने...