अमरोहा, मई 13 -- युवती को बहला फुसलाकर ले जाने के आरोप में आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र की निवासी एक युवती रविवार दोपहर घर से गायब हो गई थी। परिजनों ने उसे सभी संभावित स्थानों पर तलाश किया लेकिन कोई पता नहीं चल सका। परेशान युवती के पिता ने मामले में गांव कैसरा निवासी काविंद्र पर बेटी को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस स्तर पर शिकायत दर्ज कराई। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...