बाराबंकी, अगस्त 3 -- असंद्रा । पुलिस चौकी सिद्धौर क्षेत्र स्थित काशीराम कॉलोनी में एक 19 वर्षीय युवती को बहला-फुसलाकर अगवा कर लिए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां की शिकायत पर असंद्रा पुलिस ने पड़ोसी युवक सहित दो लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। काशीराम कॉलोनी निवासी महिला ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि दो अगस्त की रात उनकी पुत्री को पड़ोस में रहने वाला युवक राहुल पुत्र अशोक कुमार सोनी बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। आरोप है कि इस घटना में राहुल का साथी हरिकेश भी शामिल रहा, जिसने सहयोग कर अपहरण को अंजाम दिलवाया। थानाध्यक्ष असंद्रा आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और युवती की बरामदगी के लिए दबिश दी जा रही है। दोनों नामजद आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी ह...