हाथरस, जून 15 -- हाथरस। चंदपा क्षेत्र की युवती को फिरोजाबाद जिले के युवक बहला कर ले गया। पिता ने युवती के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस युवती व उसे ले जाने वाले की तलाश में जुटी है। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती घर पर बिना कुछ बताए दोपहर को कहीं चली गई। काफी तलाश करने पर भी उसका कहीं पर कोई सुराग नहीं लगा। जानकारी करने पर पता चला कि उसे फिरोजाबाद के थाना टूण्डला क्षेत्र के एक गांव की रहने वाला युवक बहला कर अपने साथ ले गया है। पिता ने बेटी के साथ अनहोनी की आंशका व्यक्त करते हुए पुलिस को तहरीर दी। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस युवती व उसे ले जाने वाले की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...