हापुड़, मई 3 -- थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले व्यक्ति ने थाने में तहरीर दी है। जिसमें उल्लेख किया है कि उसकी 20 वर्षीय बेटी को गांव में रहने वाला एक शादीशुदा युवक बहका फुसलाकर ले गया। आरोप है कि घर में रखी 20 हजार रूपये की नकदी और सोने की चेन और अंगूठी भी ले गई हैं। पीडि़त पिता ने आरोपी की गिरफ्तारी और बेटी की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष सुमित तोमर का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...