हापुड़, जुलाई 26 -- क्षेत्र के एक मोहल्ले से एक 22 वर्षीय युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पीड़ित परिजनों ने बेटी की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। परिजनों ने बताया कि युवती 21 जुलाई की शाम करीब 5 बजे नक्का कुआं मंदिर में पूजा के लिए निकली थी, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटी। परिजनों ने जब खोजबीन की तो जानकारी मिली कि आरोपी नीरज जो अक्सर युवती को परेशान करता था, उसे बहला-फुसलाकर ले गया है। युवती के पिता ने बताया कि जब उन्होंने नीरज से बेटी के बारे में पूछताछ की तो उसने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में युवती के पिता ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार का कहना है कि जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...