हरदोई, जनवरी 1 -- टड़ियावां। एक गांव की निवासी युवती घर से बाहर कंडे पाथने गई थी। आरोप है कि गांव के युवक ने बदनियती उसे जबरदस्ती पकड़ लिया। युवती के शोरगुल करने पर उसकी मां और आस पास के लोग मौके पर पहुंच गए। विरोध करने पर आरोपी युवक कुलदीप ने युवती की चादर खींचकर जला दी और गालियां देते हुए जानमाल की धमकी दी। युवती ने पुलिस को तहरीर में घटना 27 दिसंबर की शाम तीन बजे की बताई है। थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह ने बताया आरोपी कुलदीप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...