रुडकी, अगस्त 25 -- गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती ने एक युवक पर अपमानजनक व्यवहार का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि युवक काफी समय से उसे अलग अलग माध्यमों के माध्यम से बदनाम कर रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के साथ ही मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है। गंगनहर कोतवाली इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया कि क्षेत्र निवासी युवती का आरोप है कि नितिन शाह नामक युवक उसे काफी समय से परेशान और बदनाम कर रहा है। युवती ने पुलिस को बताया कि हद तो तब हो गई जब नितिन उसके घर के बाहर आकर काफी देर तक उसका नाम पुकारता रहा। घर वालों ने इसका विरोध किया तो युवक सोशल मीडिया के माध्यम से परेशान करने लगा। आरोप है कि 19 अगस्त को भी आरोपी नितिन रात को भी उसके घर के बाहर आकर बदनाम करने का पूरा प्रयास किया। परेशान होकर युवती ने उसके खिलाफ थाने ...