सुल्तानपुर, दिसम्बर 5 -- दोस्तपुर, संवाददाता। थाना क्षेत्र की एक युवती ने एक युवक पर घर में घुसकर जबरन अश्लील हरकत करने और बदनाम करने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस में की गयी शिकायत के अनुसार, पीड़िता के घर पर एक युवक पहुंचकर जबरन छेड़छाड़ की कोशिश करता है। पीड़िता के चिल्लाने पर वह मौके से भाग जाता है। पीड़िता का यह भी कहना है कि आरोपी की गाड़ी को बीते शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में ग्रामीणों ने पकड़ा था। थाना प्रभारी अनिरुद्ध कुमार सिंह ने बताया कि युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...