मेरठ, सितम्बर 28 -- लिसाड़ी गेट के समर गार्डन में शादी के बाद प्रेमिका से बातचीत करने पर युवती पक्ष प्रेमी के घर पहुंचा तथा उसके परिजनों से मारपीट की। लिसाड़ी गेट थाने पर आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। समर गार्डन अंसार ब्लाक निवासी युनुस ने बताया कुछ लोगों ने उनके घर घुसकर उनके बेटे आदिल को रात 9 बजे लाठी-डंडों से पीटा। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। जिसमें साकिब, सोहेल व सोनू को चोट आई। साथ ही पास में आदिल के क्लीनिक में भी तोड़फोड़ की। युनुस ने बताया हमलावर महिलाएं व पुरुष लोहियानगर के रहने वाले हैं। इंस्पेक्टर योगेश चंद्र ने बताया मामला युवती को फोन करने का है। आदिल के एक युवती से प्रेम संबंध थे। कुछ दिन पहले आदिल व युवती दोनों की अलग-अलग शादी हो गई। आदिल युवती को फोन कर रहा है। मना करने पर भी नहीं मान रहा है।

हिंदी हिन्दुस्...