बरेली, मई 17 -- थानाक्षेत्र में घर से लापता एक युवती को पुलिस बरामद करके थाने लाई। इसी बीच उसे साथ ले जाने वाला आरोपी भी कुछ देर बाद खुद थाने आ गया। जहां अचानक उसकी हालत बिगड़ गई। आनन फानन पुलिस उपचार के लिए सीएचसी ले गई। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। नवाबगंज थानाक्षेत्र के एक गांव में रहने वाली एक युवती एक अप्रैल को अचानक अपने घर से कहीं चली गई। उसकी मां ने मिलक पिछौड़ा गांव के दो लोगों पर आपत्तिजनक फोटो वायरल करने और धमकाने का आरोप लगाया। साथ ही बेटी के अपहरण करने की आशंका जताते हुए उनके खिलाफ थाना नवाबगंज में मुकदमा दर्ज कराया था। जिस पर पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि धौरेरा गांव का एक युवक उसे अपने साथ ले गया है। शुक्रवार को पुलिस युवती को बरामद कर थाने ले आई। युवती के थाने आने के कुछ देर बा...