बागपत, जुलाई 18 -- बागपत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला युवक एक युवती को बहला फुसलाकर दूसरी बार भागकर ले गया। युवती के परिजनों का आरोप है कि युवक और उसके परिजन जान से मारने की धमकी दे रहे है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवती के भाई ने बताया कि आरोपी युवक शातिर व बतामीज किस्म का है। वह उसकी बहन के साथ कोई भी अप्रिय घटना कर सकता है। पिछली बार पुलिस ने समय रहते उसे बरामर कर लिया था, लेकिन इस बार मेरी बहन की जान को खतरा है। आरोप लगाया कि आरोपी युवक और उसके परिजन तरह-तरह की धमकियां दे रहे है। पुलिस में शिकायत करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर घटना का मुकदमा दर्ज करते हुए युवती की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी का कहना है कि आर...