गंगापार, अक्टूबर 3 -- मऊआइमा थाना क्षेत्र के एक गांव की एक दलित युवती का गांव के ही एक युवक से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पूर्व में परिजनों ने युवक के खिलाफ बेटी को अगवा करने का केस दर्ज कराया था लेकिन युवती ने कोर्ट में युवक के साथ सहमति से जाने की बात कही थी। इस बीच दोनों अलग रह रहे थे। बुधवार की रात प्रेमी ने युवती को भाग चलने की बात कही। जिसपर युवती तैयार हो गई। युवती घर में रखा एक लाख रुपए लेकर युवक के बताए हुए स्थान सराय केशव उर्फ बागी के मजरा नजरपुर स्थित रेलवे लाइन के करीब पहुंच गई। आरोप है कि युवती से एक लाख रुपये युवक और उसके मित्र ने छीन लिया। युवती जब साथ चलने की बात कही तो साफ इंकार करते हुए जाति सूचक गालियां देते हुए, उसे घसीटते हुए मारने लगे। शोर मचाने पर गांव के लोग जमा हो गए तो आरोपी भाग निकले। युवती को इलाज के...