अमरोहा, जून 21 -- शहर के एक मोहल्ले की निवासी युवती बीते दिनों प्रेम प्रसंग के चलते गैर संप्रदाय के युवक संग फरार हो गई थी। युवती के पिता ने इस बावत पुलिस स्तर पर शिकायत दर्ज कराई थी। इस बीच शुक्रवार को युवती अपने अधिवक्ता के साथ थाने पहुंची व खुद को बालिग बताया। पुलिस ने पूछताछ के बाद युवती को मेडिकल के लिए भेजा। न्यायालय में बयान नहीं हो पाने के चलते युवती को सेफ हाउस में रखा गया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि शनिवार को न्यायालय में युवती के बयान कराए गए। युवती ने प्रेमी के साथ जाने की इच्छा जताई। इसके बाद न्यायालय के आदेश पर युवती को प्रेमी की सुपुर्दगी में दे दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...