प्रयागराज, अक्टूबर 2 -- सोरांव, हिन्दुस्तान संवाद। पहले प्रेमिका से व्यापार के नाम पर एक लाख रुपये लिए फिर आरोपी ने बाइक में दुपट्टे से हाथ बांधकर घसीटा। युवती के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण दौड़े, लेकिन तब तक आरोपी और उसका साथी फरार हो गया। सोरांव थाने की पुलिस ने घायल युवती को सीएचसी में भर्ती कराया। हालांकि पुलिस मारपीट का मामला बता रही है। मऊआइमा थानाक्षेत्र की एक 22 वर्षीय युवती का गांव के ही एक युवक से पिछले दो साल से प्रेम संबंध चल रहा है। युवक ने नया व्यापार शुरू करने के नाम उससे एक लाख रुपये मांगे। युवती बुधवार रात एक लाख रुपये लेकर गांव के बाहर मिलने पहुंची। आरोप है कि युवक एक लाख रुपये लेने के बाद अपने एक साथी के साथ बाइक पर युवती को बैठाकर सोरांव थाना क्षेत्र के नजरपुर गांव के समीप पहुंचा। जहां उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रय...