मुरादाबाद, फरवरी 15 -- क्षेत्र के गांव से तीन माह पूर्व फरार युवती अपने वकील के साथ छजलैट थाने पहुंची। जिस युवक ने युवती को घर से प्रेमी तक पहुंचाया उसके खिलाफ युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर दी। छजलैट थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती तीन माह पूर्व अचानक घर से गायब हो गयी, परिजनों ने कई स्थानों पर तलाश किया लेकिन कही भी उसका पता नहीं लग पाया। युवती के परिजनों ने छजलैट थाने में तहरीर देकर भीकनपुर निवासी युवक के विरुद्व तहरीर देकर मामला दर्ज कराया, जब पुलिस ने युवक को पकड़ कर पूछताछ की, तो उसने बताया कि हसनपुर के गांव निवासी दूसरी बिरादरी के युवक के साथ युवती गई है। पुलिस ने आरोपी युवक के घर पर दबिश देकर तलाश शुरू की,तो पता लगा कि युवती प्रेमी के साथ शादी कर बिजनौर रह रही है। सूचना मिलने पर युवती अपने वकील के साथ थाने पहुंची। और उस...