संतकबीरनगर, जून 13 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र की रहने वाली युवती को प्रेमजाल में फांस कर शादी का झांसा देकर युवक ने शारीरिक संबंध बनाया और फिर परिवार की सहमति से मंदिर में शादी रचाई। आरोप है कि ससुराली दहेज में 20 लाख रुपये, इनोवा गाड़ी, 100 ग्राम सोने की मांग को लेकर युवती की विदाई नहीं कराएं। इतना ही नहीं उसे बेदखल करने की नीयत से ससुर ने उसकी सौतेली सास के नाम अपनी सारी जायदाद रजिस्टर्ड वसीयत कर दी। इस मामले में गुरुवार को पुलिस ने पति, सास, ससुर समेत 06 ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया। पीड़ित युवती का आरोप है कि गोला बाजार खलीलाबाद का रहने वाला अंकित मद्धेशिया उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। मोबाइल से उसे कॉल करने लगा तथा शादी का झांसा देकर वर्ष 2018 से लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा...