बरेली, नवम्बर 29 -- नवाबगंज। एक युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाए। उसने युवती से कई बार दुष्कर्म किया। बाद में युवती से रिश्ता तोड़कर दूसरी जगह शादी तय कर ली। युवती ने उसके परिजनों से फोन पर बात की तो उन्होंने भी गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दी। युवती ने युवक और उसके परिजनों के खिलाफ थाना नवाबगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती की जनपद रामपुर के खजुरिया थाना क्षेत्र के करसौला गांव के धर्मेंद्र के यहां रिश्तेदारी है। इस कारण वह उसके घर आता-जाता रहता था। युवती का आरोप है कि सात साल पूर्व युवक ने उसे प्रेमजाल में फंसा लिया। वह उसके गांव में एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए आया था। तब उसके माता-पिता घर पर नहीं थे। जिसका फायदा उठा कर उसने उससे शारीरिक संबंध बना लिए...