बांदा, मई 10 -- बांदा। वरिष्ठ संवाददाता हिन्दू बनकर शातिर कानपुर के नौबस्ता में किराए के एक कमरे में रहे। वहां की हिन्दू युवती को प्रेमजाल फंसाकर बांदा ले आए। यहां लाकर जान से मारने की धमकी देते हुए जबरन धर्म परिवर्तन कराकर निकाह किया। आरोपित की प्रताड़ना से आजिज पीड़िता ने एसपी कार्यालय पहुंचकर प्रकरण बताया और पुलिस की मदद मांगी। मूलरूप से कानपुर में नौबस्ता क्षेत्र निवासी युवती के मुताबिक, वर्ष 2020 में उसके मकान में बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र के खाईंपार निवासी ने खुद को सोनू गुप्ता बताते हुए कमरा किराए पर लिया। अपनी पत्नी का नाम गीता बताया। कुछ दिन बाद दूसरे मकान में परिवार के साथ शिफ्ट हो गया। किराएदार होने की वजह इकराम की पत्नी से जान पहचान हो गई थी। इससे उसके घर आना जाना था। इकराम उर्फ सोनू गुप्ता के घर में मर्दननाका मोहल्ला के छिपटह...