बुलंदशहर, जुलाई 11 -- कोतवाली देहात क्षेत्र की युवती को हरियाणा के युवक ने प्रेमजाल में फंसा लिया और अब उसके फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए रुपए मांगे जा रहे हैं। देहात पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में एक गांव निवासी पीड़िता युवती ने तहरीर देकर बताया कि करीब तीन-चार साल पहले उसकी फेसबुक व इंस्टाग्राम के माध्यम से रोमियो नाम के लड़के से दोस्ती हुई थी। आरोपी ने खुद को आईटीआई का छात्र बताते हुए हरियाणा का रहने वाला बताया था। आरोप है कि आरोपी ने पीड़िता को विश्वास में लेकर उसका मोबाइल नंबर ले लिया और व्हाट्सएप पर बातचीत करने लगा। इसके साथ ही पीड़ित के फेसबुक व इंस्टाग्राम के एकाउंट का ई-मेल व पासवर्ड भी ले लिया था। इसके बाद आरोपी द्वारा रुपयों की डिमांड करते हुए उसके फोटो-वीडियो वायरल करने और ज...