किशनगंज, अक्टूबर 12 -- किशनगंज। संवाददाता एसपी सागर कुमार ने निर्देश पर किशनगंज सदर थाना की पुलिस ने शनिवार को एक युवती को रामपुर के पास से बरामद किया गया है। दो दिन पूर्व गुरुवार को खगड़ा रेड लाइट एरिया के पास से एक नाबालिग लड़की की बरामदगी के बाद पुलिस की टीम लगातार कार्रवाई में जुटी हुई थी। पुलिस को सूचना मिली थी की गुरुवार को बरामद की गई नाबालिग लड़की के साथ एक और युवती से देह व्यापार करवाया जा रहा था। सूचना पर एसपी के द्वारा एक विशेष टीम गठित किया गया। टीम के द्वारा संदिग्ध स्थानों में जांच अभियान शुरू किया गया। पुलिस टीम को उक्त युवती को रामपुर के पास रखे जाने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवती को बरामद कर लिया गया। बरामद युवती की काउंसिलिंग करवाई जा रही है। काउंसिलिंग के बाद कई बातें खुल कर सामने आ सकती...