मुजफ्फर नगर, नवम्बर 5 -- महिला को अपनी पहचान छिपाकर अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को थाना सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है। गांव बामनहेडी निवासी एक व्यक्ति ने थाना सिविल लाइनने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि आरोपी सोनू उर्फ समीर निवासी लहबोली थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार अपनी पहचान छिपाकर उसकी बेटी को प्रेम प्रसंग में फंसा लिया। आरोपी उसकी बेटी का पांच दिन पूर्व बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया। आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर युवती की तलाश शुरु कर दी। थाना प्रभारी सिविल लाइन आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को रामपुर तिराहे से गिरफ्तार कर युवती को बरामद कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...