लखनऊ, जून 2 -- काकोरी के विश्वेश्वर खेड़ा में दबंगों ने नल पर पानी भरने के विवाद में एक युवती को जमकर पीटा। वह भागी तो घर के अंदर घुसकर पीटा और कपड़े फाड़ दिए। शोर सुनकर मां बचाव में दौड़ी तो उसके हाथ की अंगुली में दांत से काट लिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उधर, आरोपित संतोष कनौजिया की पत्नी ने युवती के भाई, पिता और अन्य पर मारपीट, गालीगलौज और लूट का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। युवती शुक्रवार शाम मोहल्ले में लगे नल पर पानी भरने गई थी। पीड़िता का आरोप है कि तभी मोहल्ले का ही प्रिंस कनौजिया आ गया और उसने पानी भरने का विरोध किया। साथ ही गालीगलौज करने लगा। शोर सुनकर उसके पिता संतोष कनौजिया भी आ गए। उन्होंने पीटना शुरू कर दिया। बचाव में भागी तो दोनों घर के अंदर घुस आए। जमकर पीटा और क...