मुरादाबाद, नवम्बर 19 -- कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने बिलारी के एक मोहल्ले के युवक पर अपनी बेटी को परेशान करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला ने मुकदमा दर्ज कराया कि उसकी बेटी 19 साल की है उसे बिलारी के मोहल्ला हर्षनगर का रहने वाला देवेंद्र परेशान कर रहा है। 17 नवंबर को दोपहर दो बजे वह घर पर थी, इसी बीच वह घर पर पहुंच गया और उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ करने लगा। वह बार-बार दरवाजे पर चक्कर लगाता है और घर में घुस आता है। आरोपी उसकी बेटी के फोटो इंस्टाग्राम और फेसबुक पर डालने की धमकी देता है और जबरन शादी का दबाव भी बना रहा है, जब शादी को मना करते हैं तो जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस मामले में तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...