मुंगेर, नवम्बर 20 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि आदर्श थाना जमालपुर क्षेत्र के जमालपुर मुंगेर पथ पर बीते दिनों एक बाइकर धक्का मारकर भागना महंगा पड़ गया। धक्का लगने से एक युवती घायल हो गयी थी। पीड़िता परिवार ने थाने में आवेदन देकर आरोपी बाइकर के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। इस बावत बरियापुर थाना के रतनपुर निवासी जर्नादन प्रसाद गुप्ता की पुत्री मुस्कान कुमारी ने बताया कि अपनी बहन की बेटी अमृता कुमारी के साथ बाजार जा रहे थे। ज्योंहि जमालपुर मुंगेर पथ पहुंचे, तभी विपरित दिशा से तेज रफ्तार से चला रहा एक बाइकर ने मेरी बहन की बेटी अमृता को धक्का मार दिया। धक्का लगने अमृता घायल हो गयी। चीख-चिल्लाहट पर लोग बाइकर को पकड़ लिया, लेकिन वो अपना नाम नहीं बताकर भाग गया। हालांकि बाइक का नंबर नोट कर लिया गया था। इधर, एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन प...