हरिद्वार, सितम्बर 27 -- रानीपुर क्षेत्र में एक युवती को देह व्यापार के लिए मजबूर करने के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि मोहल्ले की महिला और उसका पति पिछले कई दिनों से युवती पर दबाव बना रहे थे। विरोध करने पर आरोपियों ने परिवार पर हमला कर दिया। बीएचईएल रानीपुर सेक्टर-5 निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर में बताया कि उनकी बेटी को मोहल्ले की एक महिला और उसका पति पिछले पंद्रह दिन से रास्ते में रोककर होटल चलकर अमीर लड़कों से मिलने का दबाव बनाते थे। वह डर के कारण परिजनों को कुछ नहीं बता रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...